साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का आज 63वां बर्थ एनिवर्सरी है बेहद कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं ये एक्ट्रेस आज हमारे बीच नहीं हैं उनकी लाइफ के कुछ किस्से और चर्चे काफी मशहूर हैं सिल्क ने इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी साल 1979 में आई मलयालम फिल्म इनाये थेडी से उन्होंने अपने एक्टिंग का जादू चलाया अपने 10 साल के करियर में एक्ट्रेस ने पर्दे पर 360 फिल्में की एक समय सिल्क का नाम साउथ स्टार रजनीकांत के साथ जोड़ा जा रहा था कुछ समय बाद एक्ट्रेस का करियर स्टारडम में जाने लगा जिसके कारण वो मानसिक तनाव में आ गईं और नशे में धुत रहने लगीं 23 सितंबर 1996 में सिल्क ने पंखे से लटककर खुदखुशी कर ली