दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज और उनकी पत्नी लेरिशा दोनों ही भारतीय मूल के हैं

भारतीय मूल के कई खिलाड़ी विदेशी टीमों के लिए भी वर्ल्ड क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दिए हैं इसी में एक नाम दक्षिण अफ्रीकी टीम से खेलने वाले स्पिनर केशव महाराज का शामिल है

केशव महाराज की वाईफ लेरिशा काफी खूबसुरत है

केशव महाराज ने लेरिशा को लंबी डेटिंग के बाद उनसे शादी करने के फैसला किया था

केशव और लेरिशा की पहली मुलाकात को लेकर बात की जाए तो वे एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए मिले थे

इसके बाद लगातार मिलना-जुलना जारी रहा और जल्द ही दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करने लगे थे

साल 2019 में केशव ने लेरिशा से सगाई तो कर ली लेकिन उन्हें शादी के लिए कोरोना महामारी की वजह से लगभग 3 साल तक इंतजार करना पड़ा

इसके बाद साल 2022 अप्रैल महीने में केशव ने शादी की

लेरिशा को लेकर बात की जाए तो वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं

लेरिशा अक्सर अपने फोटो और डांस वीडियो को पोस्ट करती रहती हैं भारतीय मूल की होने की वजह से लेरिशा को कथक डांस भी काफी बेहतर तरीके से आता है