अल्लू अर्जुन को जेल में मिली VIP ट्रीटमेंट? कैसे काटी रात, सामने आया सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @alluarjunonline

अल्लू अर्जुन पूरी रात जेल में बिताने के बाद 14 दिसंबर को सुबह रिहा हो गए

Image Source: @alluarjunonline

सुबह करीब 6.40 पर उन्हें हैदराबाद की चंचलागुडा जेल से बाहर लाया गया

Image Source: @alluarjunonline

जिन्हें रिसीव करने अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद तो आए ही साथ ही हज़ारों की संख्या में उनके फैन्स भी पहुंचे

Image Source: @alluarjunonline

13 दिसंबर की पूरी रात अल्लू अर्जुन को जेल में बितानी पड़ी

Image Source: @alluarjunonline

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन कैदी नंबर 7697 थे

Image Source: @alluarjunonline

इंडिया टुडे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया कि अल्लू अर्जुन ने पूरी रात जेल की फर्श पर बिताई

Image Source: @alluarjunonline

रिपोर्ट की माने तो अल्लू अर्जुन को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिला, उन्होंने रात का खाना भी नहीं खाया

Image Source: @alluarjunonline

अल्लू अर्जुन को मंजीरा बैरक के क्लास-1 में रखा गया था

Image Source: @alluarjunonline

जेल से रिहा होते ही एक्टर गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे

Image Source: @alluarjunonline