समांथा रुथ प्रभु ने ऊ अंटावा गाने से खूब सुर्खियां बटोरी थीं

हालांकि वो गाने की शूटिंग के दौरान डर और अनकंफर्टेबल फील कर रही थीं

समांथा ने ऊ अंटावा को फैमिली मैन 2 में अपने किरदार राजी से तुलना की

उनका कहना है कि उन्हें गलतियों से सीखना और खुद पर काबू पाना पसंद है

समांथा ने स्वीकार किया कि वह बोल्ड सीन करने में सहज नहीं हैं

ऊ अंटावा इसलिए करना चाहती थीं ताकि कलाकार होने के उस पहलू का पता लगा सकें

उन्होंने कहा कि वो अपनी कामुकता को लेकर असहज और आत्मविश्वास की कमी महसूस करती हैं

ऊ अंटावा के पहले शॉट के दौरान वह डर से कांप रही थीं

एक्ट्रेस ने कहा कि वह खुद को कठिन सिचुएशन्स में डालकर उनसे उबरने के लिए लड़ती हैं

समांथा ने ये भी कहा कि वो अब आइटम नंबर नहीं करेंगी