अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

आज यानी 1 मार्च से कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन का आगाज हो गया है

अंबानी पविवार के इस ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां जामनगर पहुंच चुकी हैं

इस बीच साउथ मेगास्टार राम चरण भी पत्नी उपासना कामिनेनी संग इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं

इस दौरान कपल काफी स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए

राम चरण ने ब्लैक लेदर जैकेट के साथ मैचिंग ट्राउजर पैंट पहना था

वहीं कैप और सनग्लास के साथ एक्टर ने अपने लुक को कंप्लीट किया

जिसमें राम चरण बेहद हैंडसम लगे

उपासना ने नेवी ब्लू प्लाजो के साथ ब्लैक टॉप पेयर की थी

प्लाजो-टीशर्ट के साथ उन्होंने प्रिंटेड ब्लेजर कैरी किया

जिसमें राम चरण की पत्नी काफी क्लासी लग रही थीं

वहीं कपल ने पेप्स को जमकर पोज भी दिए