133 करोड़ की नेटवर्थ वाली ये एक्ट्रेस 43 की उम्र में भी है कुंवारी ये एक्ट्रेस अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है इस वजह से इनको ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है हम बात कर रहे है अनुष्का शेट्टी की इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2005 में तेलुगू फिल्म सुपर से की थी अनुष्का ने प्रभास के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 में काम किया था अगर हम इनकी फिल्मों की बात करे तो जैसे कि विक्रमारकुडु, लक्ष्यम,सौर्यम, चिंताकायला रवि, वेदम, वेट्टईकरण,सिंगम, सिंगम उनके करियर के साथ उनकी लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम प्रभास, सुमंत और गोपीचंद सहित कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है अनुष्का ने अभी तक शादी नहीं की है वो 43 साल की हैं दरअसल उन्होंने अपने शादी की जिम्मेदारी अपने माता-पिता के ऊपर छोड़ी है वहीं आपको बता दें कि बाहुबली साउथ की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म है जिसमें अनुष्का लीड रोल में थी आपको बता दें कि अनुष्का शेट्टी की नेटवर्थ लगभग 133 करोड़ रुपये है