बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने कैसे किया 2025 का स्वागत, देखें तस्वीरें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nayanthara,aslisona, rohitsharma45

इंडिया में लोगों ने भले ही कुछ घटों का इंतजार किया हो लेकिन न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और जापान में आतिशबाजी के साथ न्यू ईयर का पहले ही स्वागत हुआ

Image Source: indiatoday

इसी आतिशबाजी के साथ अपना न्यू ईयर मनाने पहुंचे बॉलीवुड कुछ सेलेब्स

Image Source: nayanthara

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आतिशबाजी का मजा लेने पहुंचे थे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल

Image Source: aslisona

साउथ सुपरस्टार नयनतारा, विग्नेश शिवन, एक्टर आर माधवन और उनकी पत्नी के साथ दुबई में नए साल की शुरुआत की

Image Source: nayanthara

वहीं करीना कपूर खान अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर मना रही हैं

Image Source: kareenakapoorkhan

करीना ने अपने बेटे की एक स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वो स्कीइंग रहा है

Image Source: kareenakapoorkhan

बहुत ही यूनिक तरीके से आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने अपने फैंस को हैप्पी न्यू ईयर विश किया है

Image Source: ayushmannk

वहीं पावर कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपने फैंस के साथ शेयर किया की उनका ये साल कैसा रहा

Image Source: mira.kapoor

रोहित शर्मा ने 2024 में सभी उतार-चढ़ाव और बीच की हर चीज का पोस्ट शेयर कर धन्यवाद कहा

Image Source: rohitsharma45