शादी को हुए 13 साल, इमोशनल हुआ एक्टर, बीवी के लिए लिखा खास पोस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @dqsalmaan

दुलकर सलमान आज अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं

Image Source: @dqsalmaan

एक्टर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लकी भास्कर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं

Image Source: @dqsalmaan

आज यानी 22 दिसंबर को एक्टर दुलकर सलमान की शादी की सालगिरह है

Image Source: @dqsalmaan

इसी खास मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है

Image Source: @dqsalmaan

एक्टर ने अपनी 13वीं शादी की सालगिरह पर एक दिल छू लेने वाला नोट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया

Image Source: @dqsalmaan

दुलकर सलमान ने लिखा, एक दूसरे को पति-पत्नी कहने की आदत डालने की कोशिश से लेकर अब मरियम के पापा और मम्मी के रूप में जीने तक

Image Source: @dqsalmaan

हमने एक लंबा सफर तय किया है, जीवन काफी हद तक उन सड़कों के समान है, जिन पर मुझे गाड़ी चलाना पसंद है

Image Source: @dqsalmaan

उतार-चढ़ाव कभी-कभी स्पीड ब्रेकर और गड्ढे होते हैं, लेकिन सबसे अच्छे समय में शानदार नज़ारों के साथ रेशमी चिकनी सड़क

Image Source: @dqsalmaan

इन सबके बीच जब तक तुम्हारा हाथ थामे रहूं, मुझे विश्वास है कि हम कहीं भी पहुंच सकते हैं

Image Source: @dqsalmaan

हम जीवन भर मिस्टर और मिसेज बने रहेंगे, 13वीं सुबह की शुभकामनाएं! मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं

Image Source: @dqsalmaan