गेम चेंजर एक्टर राम चरण ने अब तक दी हैं कुल इतनी हिट्स रामचरण ने साल 2007 में चिरुथा से अपना फिल्म डेब्यू किया था राम चरण अब तक 14 फिल्मों में काम कर चुके हैं इन सभी फिल्मों में एक्टर ने 9 हिट फिल्में दी हैं उनकी पहली फिल्म चिरुथा सूपरहिट रही थी 2009 में आई मगधीरा उस वक्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी साल 2012 में आयी रा चा सुपरहिट और 2013 की फिल्म नायक हिट हुई थी येवाडू 2014 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही 2014 और 2016 में आई गोविंदुडु अंडारी वाडिले और ध्रुवा एवरेज साबित हुई राम चरण की रंगस्थलम ब्लॉकबस्टर और 2022 में आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर सूपरहिट रही