कल्कि की आंधी में बड़े-बड़े
रिकॉर्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं


प्रभास की फिल्म ने शाहरुख की पठान और जवान के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया

कल्कि 2898 एडी इन दोनो फिल्मों को पीछे छोड़ सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कलेक्शन का करने वाली फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है

कल्कि ने यह रिकार्ड सिर्फ 11 दिनों में ही हासिल कर लिया है

अगर बात करें सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की तो सबसे पहला नाम बाहुबली 2 का आता है जिसने सिर्फ एक हफ्ते में यह रिकार्ड अपने नाम किया था

दूसरे नम्बर पर साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चेप्टर 2 का नाम आता है जिसने लगभग एक हफ्ते में 500 करोड़ के आंकडे को छुआ था

तीसरे और कल्कि से पहले जिसका नम्बर है वह एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर का है जिसने आठ दिनों मे यह कारनामा किया था

कल्कि से पहले यह रिकार्ड बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की जवान के नाम था जिसने 13 दिनों में 508.28 करोड़ की बंपर कमाई की थी

500 करोड़ के रिकार्ड के साथ कल्कि ने 11वें दिन कमाई के मामले में भी पठान और जवान के रिकार्ड को तोड़ दिया है

पठान ने 11वें दिन 23.23 करोड़ और जवान ने 36.85 करोड़ रूपये कमाए थे कल्कि 2898 एडी इससे आगे निकल गई है