इंडियन 2 के काटे गए सीन या कमल हासन के खिलाफ साजिश 28 साल के इंतजार के बाद साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 ने पर्दे पर दस्तक दी है यह 1996 में आई फिल्म इंडियन का सीक्वल है हालंकि इस मूवी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला जितनी मेकर्स को उम्मीद थी अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी बात निकलकर सामने आ रही है मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से मेकर्स ने फिल्म से 20 मिनट के सीन हटा दिये हैं खबर के अनुसार यह बदलाव सिर्फ तेलगु वर्जन के लिए किया गया है तेलगु में इस फिल्म को भारतीयुडू के नाम से रिलीज किया गया था जिसके कुछ सीन लोगों को विवादित लगें हालंकि अभी तक इसको लेकर मेकर्स ने कोई जवाब नहीं दिया है जिससे पता चल सके कि बदलाव सिर्फ तेलगु के लिए है या अन्य भाषाओं में भी बदलाव होगा