कीर्ति सुरेश ने इस वजह से लगाई पपाराजी की क्लास कीर्ति सुरेश पिछले कुछ दिनों से वरुण धवन के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है हाल ही के एक वीडियो सामने आई जिसमें कीर्ति पपाराजी से थोड़ी चिढ़ी हुई दिखाई दीं क्योंकि उन्होंने उनके नाम का गलत उच्चारण किया और 'डोसा' भी कहा कीर्ति मुंबई में फिल्म का प्रचार करते हुए स्लीवलेस डेनिम ड्रेस में स्टाइलिश दिख रही थीं हालांकि, पपाराजी ने उन्हें 'कृति' कहना शुरू कर दिया, जिससे एक्ट्रेस चिढ़ गईं फिर उन्होंने उन्हें यह कहकर सुधारा, 'यह कृति नहीं है, कीर्ति है इसके तुरंत बाद, उनमें से कुछ ने 'डोसा' कहना शुरू कर दिया क्योंकि उनका डोसा वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है लेकिन कीर्ति ने इस पर भी जवाब दिया प्यारी सी मुस्कान के साथ कीर्ति ने जवाब दिया, 'कीर्ति डोसा नहीं, कीर्ति सुरेश है डोसा मुझे पसंद है, उन्होंने मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज भी दिया