बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग कीर्ति सुरेश ने लिए फेरे, देखें वेडिंग एल्बम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @keerthysureshofficial

कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं

Image Source: @keerthysureshofficial

एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग एल्बम से कुछ खास तस्वीरें अब अपने फैंस के साथ शेयर की हैं

Image Source: @keerthysureshofficial

जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल की दुल्हन बने हुए नजर आई

Image Source: @keerthysureshofficial

इन तस्वीरों में कार्ति ने फैंस को अपनी वरमाला से लेकर फेरों तक की झलक फैंस को दिखाई है

Image Source: @keerthysureshofficial

जिसे देख उनके फैंस बेहद खुश हैं, कीर्ति सुरेश ने वरमाला के वक्त कीर्ति ने साउथ इंडियन ब्राइड का लुक कैरी किया था

Image Source: @keerthysureshofficial

उन्होंने येलो और ग्रीन साड़ी पहनी हुई है, कीर्ति ने अपना लुक गोल्ड की हैवी ज्वेलरी, माथा पट्टी और बालों में चोटी के साथ गजरा लगाकर पूरा किया

Image Source: @keerthysureshofficial

वरमाला के बाद कीर्ति काफी ज्यादा इमोशनल होती नजर आई, उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलकते भी दिखाई दिए

Image Source: @keerthysureshofficial

इसके बाद एक्ट्रेस के दूल्हे यानि एंटनी उन्हें बाहों में भरकर संभालते हुए नजर आए,एंटनी ने शादी में धोती पहनी थी

Image Source: @keerthysureshofficial

फैंस कीर्ति को शादी के जोड़े में देख काफी खुश हैं

Image Source: @@keerthysureshofficial