साउथ इंडस्ट्री में किस भाषा की फिल्में रहीं बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन? इस साल साउथ से मलयालम फिल्मों ने अपना दबदबा बनाए रखा मलयालम फिल्म मार्को के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 17 दिनों में फिल्म ने भारत में 51.75 करोड़ का आंकड़ा पार किया है वहीं मंजुम्मेल बॉयज ने 240.5 करोड़ का कलेक्शन किया था आपको बता दें कि ये फिल्म महज 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी मलयालम फिल्म आदुजीविथम ने 131.18 करोड़ रुपये कमाई की थी आदुजीविथम - द गोट लाइफ फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी 12 सितंबर 2024 को रिलीज हुई अजयंते रंदम मोशनम फिल्म ने भी 107. 3 करोड़ का कलेक्शन किया था कुल मिलाकर इस साल तमिल, तेलुगु, कन्नड़ नहीं मलयालम फिल्मों का जलवा रहा