मुकेश खन्ना ने किया पुष्पा 2 का रिव्यू, बताए नेगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

मुकेश खन्ना ने कहा अगर बॉलीवुड में पति पत्नी का वैसा ही सीन दिखाया जाता जैसा पुष्पा 2 में है

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

तो मेकर्स उत्तेजक होकर कुछ ज्यादा ही बना देते



मुकेश खन्ना ने कहा इससे भले ही पैसे कम मिलते हों लेकिन यह सही नहीं है

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

उन्होंने पुष्पा 2 कि तारीफ करते हुए कहा कि साउथ के लोग फिल्म में अपने धर्म का सम्मान करते हैं

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

वही बॉलीवुड फिल्म इंड्रस्टी में उस चीज का मजाक उड़ाया जाता है

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

पुष्पा 2 में मुकेश खन्ना को ये बात बुरी लगी कि फिल्म में स्मगलिंग को कितना ग्लोरिफाई किया गया है

Image Source: imdb

मुकेश खन्ना ने कहा उन्हें इस बात का बुरा लगा कि गलत काम करने वाले जीत गए हैं

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

उन्होंने अल्लू अर्जुन कि एक्टिंग को 9/10 नंबर दिए हैं

Image Source: alluarjunonline/Instagram

मुकेश खन्ना ने कहा उन्हें अल्लू अर्जुन की और फिल्में देखनी चाहिए

Image Source: alluarjunonline/Instagram