शोभिता नहीं इस एक्ट्रेस की वजह से टूटी थी नागा चैतन्य-समांथा की शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @Pinterest

नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु ने 2017 में शादी की थी

Image Source: @Pinterest

2021 में दोनों ने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी थी

Image Source: @Pinterest

इसके बाद ये चर्चा काफी रही कि आखिर समांथा और नागा चैतन्य अलग क्यों हुए

Image Source: @Pinterest

लोगों का मानना था कि नागा और समांथा की शादी टूटने के पीछे की वजह शोभिता थीं

Image Source: @Pinterest

रेडिट पर एक शख्स ने दावा किया है कि नागा अपनी पत्नी समांथा को धोखा दे रहे थे

Image Source: @Pinterest

सामंथा ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया, यूजर ने ये भी दावा किया कि वो शोभिता नहीं थीं कोई और एक्ट्रेस थी

Image Source: @pinterest

यूजर का दावा था कि वो हसीना शोभिता नहीं बल्कि माजली एक्ट्रेस दिव्यांका कौशिक थीं

Image Source: @pinterest

फिल्म के सेट पर दिव्यांका और नागा के बीच नजदीकियां बढ़ीं और समांथा ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था

Image Source: @pinterest

ये भी दावा किया गया कि समांथा के सोलो हिट्स और सफल फिल्मी करियर की वजह से नागा असुरक्षित हो गए थे

Image Source: @pinterest