धनुष से खफा नहीं हैं नयनतारा? डॉक्यूमेंट्री कॉन्ट्रोवर्सी पर कही ये बात नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्म 'नानुम राउड धाम' की कुछ सेकंड का क्लिप का इस्तेमाल किया गया था जिसको लेकर धनुष ने नयनतारा और उनके पति विघ्नेश के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा था ई टाइम्स को एक इंटरव्यू के दौरान नयनतारा ने कहा कि उन्होंने पोस्ट करने से पहले धनुष से बात करने की कोशिश की थी इतना ही नहीं नयनतारा ने उनके म्युचुअल फ्रेंडस के जरिए भी बात करने कि कोशिश की थी उन्होंने कहा ये उनकी फिल्म की क्लिप्स हैं और उन्हें पूरा अधिकार है कि वह हां करें या ना नयनतारा ने कहा विघ्नेश केवल वो 4 लाइनों का इस्तेमाल करना चाहते थे जो धनुष ने नानुम राउड धान के लिए लिखी थी नयनतारा ने कहा कि उन चार लाइनों में हमारी जिंदगी और प्यार पूरी तरह से छुपा हुआ था उन्होंने आगे कहा ये 4 लाइनों को जोड़ना उनके लिए बहुत जरूरी था