धनुष से खफा नहीं हैं नयनतारा? डॉक्यूमेंट्री कॉन्ट्रोवर्सी पर कही ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nayanthara/Instagram

नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्म 'नानुम राउड धाम' की कुछ सेकंड का क्लिप का इस्तेमाल किया गया था

Image Source: nayanthara/Instagram

जिसको लेकर धनुष ने नयनतारा और उनके पति विघ्नेश के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा था

Image Source: nayanthara/Instagram

ई टाइम्स को एक इंटरव्यू के दौरान नयनतारा ने कहा कि उन्होंने पोस्ट करने से पहले धनुष से बात करने की कोशिश की थी

Image Source: nayanthara/Instagram

इतना ही नहीं नयनतारा ने उनके म्युचुअल फ्रेंडस के जरिए भी बात करने कि कोशिश की थी

Image Source: nayanthara/Instagram

उन्होंने कहा ये उनकी फिल्म की क्लिप्स हैं और उन्हें पूरा अधिकार है कि वह हां करें या ना

Image Source: nayanthara/Instagram

नयनतारा ने कहा विघ्नेश केवल वो 4 लाइनों का इस्तेमाल करना चाहते थे

Image Source: nayanthara/Instagram

जो धनुष ने नानुम राउड धान के लिए लिखी थी

Image Source: dhanushkraja/Instagram

नयनतारा ने कहा कि उन चार लाइनों में हमारी जिंदगी और प्यार पूरी तरह से छुपा हुआ था

Image Source: nayanthara/Instagram

उन्होंने आगे कहा ये 4 लाइनों को जोड़ना उनके लिए बहुत जरूरी था

Image Source: nayanthara/Instagram