‘पुष्पा 2’ के किस सीन पर भड़क उठे एसीपी विष्णु मूर्ति? एसीपी मूर्ति ने फिल्म में पुलिस को जिस तरह से दिखाया गया है उसपर गंभीर आपत्ति जताई और विवादित बयान दिया एसीपी विष्णु मूर्ति ने कहा कि अल्लू अर्जुन पुलिस को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा फिल्म के बारे में बात की और कहा उसमें एक पुलिसवाले को खाना परोसकर कपड़े उतरवा दिए जाते हैं एसीपी ने सवाल किया कि आप तस्करों को पुलिस से ऊपर दिखाकर क्या साबित करना चाहते हैं साथ ही ये भी कहा कि ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरो वरना जनता पंख काट देगी दरअसल फिल्म के एक सीन में पुष्पा पुलिस ऑफिसर को पूल में गिरा देता है इसके बाद उसमें टॉयलेट भी कर देता है फिर पुलिस ऑफिसर को बाहर आकर सभी के सामने कपड़े उतारकर नहाना पड़ता है बता दें कि पुष्पा 2 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी जिसमें रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में हैं