कभी NASA में काम करना चाहते थे अल्लू अर्जुन, फिर ऐसे बने एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: alluarjunonline\Instagram

काफी लोगों का सपना एक्टर बनने का होता है

Image Source: alluarjunonline\Instagram

लेकिन हम पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन की बात करें तो उनको एक्टर नहीं बनना था

Image Source: alluarjunonline\Instagram

उनका जन्म चेन्नई में हुआ था उनके पिता तेलुगु के बड़े प्रोड्यूसर थे

Image Source: alluarjunonline\Instagram

अल्लू अर्जुन को कभी पियानो टीचर बनना तो कभी एनीमेशन में काम करने का सपना था

Image Source: alluarjunonline\Instagram

दिलचस्प बात ये भी है कि उनको NASA में भी काम करने का मन था

Image Source: alluarjunonline\Instagram

उन्होंने ने एनीमेशन में पढ़ाई की कुछ दिन तक वो विजुअल इफेक्ट सुपरवाइजर रहे

Image Source: alluarjunonline\Instagram

उनकी फैमिली में सभी एक से बढ़ के एक थे फिल्मों में उनके फूफा चिरंजीवी जी है जो एक सुपरस्टार है

Image Source: alluarjunonline\Instagram

इसके बाद उनका मन एक्टिंग में लगने लगा उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है

Image Source: alluarjunonline\Instagram

उन्होंने मुंबई में एक्टिंग कोर्स भी किया है अब आज वो पुष्पा राज बन गए है जो सभी के दिलों पर राज कर रहा है

Image Source: alluarjunonline\Instagram