14वें दिन भी पुष्पा 2 पर हुई पैसों की बारिश, कर डाली छप्पड़फाड़ कमाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @alluarjunonline

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है

Image Source: @alluarjunonline

फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है

Image Source: @alluarjunonline

खासतौर पर हिंदी बेल्ट में तो ‘पुष्पा 2’ ने भौकाल मचाया हुआ है

Image Source: @alluarjunonline

हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2’ ने अकेले हिंदी में पहले हफ्ते में 425.1 करोड़ की कमाई की थी

Image Source: @alluarjunonline

इसके बाद दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने हिंदी में 27 करोड़, दूसरे शनिवार 46 करोड़ कमाई की

Image Source: @alluarjunonline

दूसरे रविवार 54 करोड़, दूसरे सोमवार 20.5 करोड़ और दूसरे मंगलवार 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया

Image Source: @alluarjunonline

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी भाषा में 14वें दिन 16.25 करोड़ की कमाई की है

Image Source: @alluarjunonline

इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ का हिंदी भाषा में 14 दिनों का कुल कलेक्शन 607.35 करोड़ रुपये हो गया है

Image Source: @alluarjunonline

वहीं ‘पुष्पा 2’ की सभी भाषाओं में 14 दिनों की कुल कमाई 973.2 करोड़ रुपये हो गया है

Image Source: @alluarjunonline