पुष्पा 2 की धुआंधार कमाई, 1200 करोड़ रुपये का आकंड़ा किया पार फिल्म पुष्पा की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है अल्लू अर्जुन की ये फिल्म बॉक्स आॉफिस पर छाई हुई है 5 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म अपने तूफान को थमने नहीं दे रही है 32वें दिन फिल्म ने 1200 करोड़ की कमाई करके एक नया रिकार्ड बना दिया शुरुआत से ही फिल्म ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया था पहले हफ्ते में फिल्म पुष्पा ने 725.8 करोड़ की कमाई से बॉक्स पर कदम रखा दूसरे और तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 394.3 करोड़ की कमाई की पुष्पा ने 30वें और 31वें दिन 3.75 करोड़ और 5.5 करोड़ की शानदार बढ़त हासिल की 32 वें दिन इतिहास दर्ज करते हुए फिल्म 1200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई