पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन से सेंसर बोर्ड ने हटाईं तीन गालियां, रामावतार को भी बदलवाया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @alluarjunonline

फिल्म पुष्पा 2 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है

Image Source: @alluarjunonline

इस मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं

Image Source: @alluarjunonline

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के हिंदी वर्जन में सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव किए गए हैं

Image Source: @alluarjunonline

फिल्म में रामावतार शब्द को भगवान से बदला गया गया है

Image Source: @alluarjunonline

इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक शब्दों में भी बदलाव किए गए हैं

Image Source: @alluarjunonline

तीन गालियों को हटाकर उनकी जगह हरामखोर शब्द का उपयोग किया गया है

Image Source: @alluarjunonline

इसके अलावा देंगुड्डी और वेंकटेश्वर जैसे शब्दों को भी हटाया गया था

सेंसर बोर्ड ने धूम्रपान के दृश्यों में धूम्रपान से संबंधित चेतावनी जोड़ने का भी निर्देश दिया है

फिल्म को दोनों हिंदी और तेलुगु संस्करण को यू/ए प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है