एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 ने गाड़े झंडे, तोड़ा इन सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ दिए हैं

Image Source: @alluarjunonline

मूवी के टिकट्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर धड़ाधड़ बुक किए जा रहे हैं

Image Source: imdb

और इसी के साथ रिलीज के पहले ही पुष्पा 2 कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी हैं

Image Source: imdb

मैशेबल के मुताबिक आशीष सक्सेना ने कहा कि मूवी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

Image Source: imdb

बुकमायशो सीओओ ने कहा कि मूवी 10 लाख टिकट सबसे तेज बेचने का रिकॉर्ड बना चुकी है

Image Source: imdb

और इसमें उसने बाहुबली 2, कल्कि और केजीएफ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है

Image Source: imdb

आशीष ने कहा कि नार्थ-साउथ दोनों मार्केट्स में मूवी को लेकर जबरदस्त बज है

Image Source: imdb

अल्लू अर्जुन का फैन बेस और पहले पार्ट की सक्सेस इसका एक बड़ा कारण है

Image Source: imdb

और रश्मिका-फहद जैसे स्टार्स की परफॉरमेंस ने इसे और बढ़ावा दिया है

Image Source: @pushpamovie