रिलीज से पहले गेम चेंजर ने कर डाली इतनी कमाई राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है वहीं फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई कर ली है देश के साथ-साथ विदेश में भी इसकी बुकिंग का क्रेज चालू है आइए आपको बताते हैं कि रिलीज से पहले गेमचेंजर ने कितनी कमाई की है विदेशों में गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी वहीं 7 जनवरी को भारत में भी इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 33829 टिकटों की बिक्री कर डाली ये आंकड़ा तमिल, तेलुगु और हिंदी की टिकटें मिलाकर है, वहीं 1423 शो बुक हुए एडवांस बुकिंग में गेम चेंजर ने एक दिन में 2.45 करोड़ रुपए कमाए हैं