PEELINGS सॉन्ग की शूटिंग के दौरान रश्मिका हो गई थीं अनकम्फर्टेबल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rashmika_mandanna

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रोज नए रेकॉर्ड बना रही है

Image Source: @rashmika_mandanna

फिल्म के गाने 'पीलिंग्स' को लेकर अब रश्मिका मंदान ने अपना रिएक्शन दिया है

Image Source: @rashmika_mandanna

रश्मिका मंदाना इस फिल्म में अपने श्रीवल्ली के रोल में एक बार फिर से नजर आई हैं

Image Source: @rashmika_mandanna

इस फिल्म में दोनों का रोमांटिक सॉन्ग 'पीलिंग्स' है, जिसमें दोनों ने इंटीमेट सीन दिए हैं

Image Source: @rashmika_mandanna

इस गाने के लॉन्च होने के साथ ही सोशल मीडिया पर इसके मूव्स की काफी आलोचनाएं हो रही थीं

Image Source: @rashmika_mandanna

रश्मिका ने कहा कि ये गाना 'पीलिंग्स' पुष्पा 2 की रिलीज से बस कुछ दिन पहले ही शूट हुआ था

Image Source: @rashmika_mandanna

उन्होंने बताया कि इसकी शूटिंग 5 दिनों के जबरदस्त टाइट शेड्यूल में पूरी हो गई थी

Image Source: @rashmika_mandanna

शूटिंग के दौरान ज्यादातर समय मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं अल्लू अर्जुन सर के ऊपर डांस कर रही हूं

Image Source: @rashmika_mandanna

मैं वो इंसान हूं जिसे लिफ्टिंग से फोबिया है, लोग मुझे लिफ्ट कर रहे थे तो मैं बहुत अनकम्फर्टेबल हो गई थी

Image Source: @rashmika_mandanna

इस गाने में मैं पूरी तरह लिफ्ट ही की गई, उन्होंने कहा कि उन्हें इस कदर लिफ्ट किया गया था कि उनका फोबिया ट्रिगर हो गया

Image Source: @rashmika_mandanna