नेहा धूपिया काफी समय से टॉक शो नो फिल्टर नेहा होस्ट कर रही हैं

हाल ही में इस शो का सीजन 6 शुरू हुआ

जिसमें नेशनल क्रश से मशहूर रश्मिका मंदान नजर आईं

शो में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की

इस दौरान रश्मिका ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के बारे में भी बातें की

रश्मिका ने विजय के बारे में अच्छी और बुरी बातें बताई हैं

एक्ट्रेस ने कहा बेस्ट चीज ये है कि हम दोनों मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं

इस वजह से हमारी सोच और काम करने का तरीका एक जैसा ही है

इससे कई चीजें आसान हो जाती हैं

रश्मिका कहती हैं उनके बारे में सबसे बुरा ये लगता है कि वो हर समय काफी सीरियस रहते हैं

एक्ट्रेस बोलीं हर समय उसके लिए काम, काम, काम बस काम ऐसा रहता है जैसे वो रॉकेट हो

नेहा ने पूछा विजय को वो प्यार से किस नाम से बलुाती हैं

तभी रश्मिका ने हंसते हुए कहा मैं उन्हें विजु बुलाती हूं