राम चरण ने गेम चेंजर में काम करके लिया बड़ा रिस्क, ये रही वजह रामचरण और कियारा स्टारर फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है लगभग 500 करोड़ के लागत से ये फिल्म बन कर तैयार हुई ये फिल्म साल 2025 की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है गेम चेंजर को इंडियन 2 के निर्देशक एस शंकर ने डायरेक्ट किया है बता दें कि 2024 में रिलीज हुई फिल्म इंडियन 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी कमल हसन की यह फिल्म 225 करोड़ रुपये में बनी थी लेकिन दर्शकों को ये फिल्म एक न भाई इंडियन 2 साल 1996 में आई फिल्म इंडियन का सीक्वल है हालांकि एस शंकर की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचाई है लोकिन इस बार देखना होगा की एस शंकर की गेम चेंजर लोगों को पसंद आती है या नहीं