साई पल्लवी की बहन की शादी, रामायण एक्ट्रेस ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें साई पल्लवी की बहन पूजा कन्नन ने 5 सितंबर 2024 में विनीत शिवकुमार के साथ शादी रचाई थी साई अपनी बहन के शादी में काफी इमोशनल नजर आईं साई पल्लवी की बहन पूजा कन्नन ने खुद शादी के कुछ दिनों बाद अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो शेयर की थी अब वहीं खुद साई पल्लवी ने कुछ देर पहले अपनी बहन की शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं साई ने ढेर सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं साथ ही कैप्शन में अपनी छोटी बहन को ढेर सारा प्यार दिया है उहोंने कैप्शन में सबका धन्यवाद किया है जिन्होंने उन्हें प्यार और ब्लेसिंग दी वो अपनी छोटी बहन को प्यार से पूजू बोलती हैं पूजा कन्नन और विनीत शिवकुमार ने खूबसूरत पारंपरिक बडागा विवाह रीति रिवाज से शादी की थी बता दें कि साई पल्लवी बॉलीवुड फिल्म रामायण में रणबीर कपूर के साथ दिखेंगी