जब नागा चैतन्य संग तलाक के बाद सामंथा ने कहा- मैंने 250 करोड़ लिए थे? सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का रिश्ता थोड़े समय में ही टूट गया था दोनों ने साल 2017 में शादी की थी और 2021 में अलग हो गए थे नागा संग तलाक के बाद सामंथा पर कई तरह के आरोप लगे थे चर्चा थी कि नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस को 200 करोड़ रुपए एलिमनी दी थी जिस पर सामंथा ने खुद बार में रिएक्शन दिया था करण जौहर ने कॉफी विद करण में 200 करोड़ की एलिमनी की बात पूछी थी सामंथा ने जवाब दिया था कि उन्होंने गुजारा भत्ता के रूप में 250 करोड़ रुपए लिए हैं वो हर सुबह इनकम टैक्स के अधिकारियों का इंतजार करती थीं वो लोग आएं और फिर वो दिखाएं कि ऐसा कुछ नहीं है