शादी में सामंथा ने पहनी थी नागा चैतन्य के इस करीबी की साड़ी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @thesamanthafc

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने साल 2017 में गोवा में बड़े धूमधाम से शादी की थी

Image Source: @thesamanthafc

वहीं, शादी के चार साल बाद ही यानी साल 2021 में दोनों की राहें अलग हो गईं

Image Source: @thesamanthafc

नागा दूसरी शादी कर रहे हैं लेकिन सामंथा ने अभी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है

Image Source: @thesamanthafc

सामंथा ने अपनी शादी के दिन होने वाले पति नागा चैतन्य की दादी की साड़ी पहनी थी

Image Source: @thesamanthafc

दादी सास की ये साड़ी उन्हें नागा के परिवार की तरफ से शादी के जोड़े के रूप में गिफ्ट की गई थी

Image Source: @thesamanthafc

सामंथा की ये साड़ी नागा की दादी डी राजेश्वरी से मिली हुई आईवरी कांजीवरम सिल्क साड़ी थी, जो काफी खास और खूबसूरत थी

Image Source: @thesamanthafc

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागा चैतन्य के परिवार की इस अमानत को सामंथा ने तलाक के बाद वापस भी लौटा दिया

Image Source: @thesamanthafc

वहीं, इस साड़ी को सामंथा ने सब्यासाची के महरुन और गोल्डन कलर के जरी वर्क वाले डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया

Image Source: @thesamanthafc

बात करें जूलरी की तो सामंथा ने अपने वेडिंग डे लिए टेंपल जूलरी को चुना

Image Source: @thesamanthafc