'पुष्पा 2' बनी ब्लॉकबस्टर लेकिन एक मामले में रह गई इस फिल्म से पीछे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने दुनियाभर में धमाल मचा रखा है

Image Source: IMDb

फिल्म के 13 दिनों का कलेक्शन 1400 करोड़ के पार हो गया है

Image Source: IMDb

फिल्म पुष्पा 2 की धुआंधार कमाई का सिलसिला अभी कम नहीं हुआ है

Image Source: Instagram/@alluarjunonline

लेकिन एक मामले में पुष्पाराज दूसरी साउथ की फिल्म से दूर रह गए

Image Source: IMDb

वो फिल्म है सारीपोधा सानिवारम जिसने पुष्पा 2 को एक मामले में पटखनी दी है

Image Source: IMDb

अगस्त 2024 में रिलीज हुई एक्टर नानी की फिल्म सारिपोधा सानिवारम सुपरहिट हुई थी

Image Source: IMDb

रिपोर्ट्स के मुताबिक 90 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 125 करोड़ का कलेक्शन किया था

Image Source: IMDb

लेकिन फिल्म सारिपोधा सानिवारम पुष्पा 2 से रेटिंग के मामले में आगे है

Image Source: IMDb

आईएमडीबी पर पुष्पा 2 को 6.6 रेटिंग है जबकि सारिपोधा सानिवारम को 7 रेटिंग मिली

Image Source: IMDb