शोभिता धुलिपाला हैं बेहद एजुकेटिड, जोनें कहां तक की है पढ़ाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sobhitad\Instagram

डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'द नाइट मैनेजर' शोभिता धुलिपाला को दर्शकों ने काफी पसंद किया

Image Source: sobhitad\Instagram

इस सीरीज में अपना जलवा बिखेरते नजर आईं थीं शोभिता धुलिपाला

Image Source: sobhitad\Instagram

शोभिता सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं हैं

Image Source: sobhitad\Instagram

ओटीटी वर्ल्ड में एक्ट्रेस की गिनती बहुत ही हाइली एजुकेटेड एक्टर्स में होती है

Image Source: sobhitad\Instagram

शोभिता धुलिपाला को उनके फैमिली ने उन्हें विशाखापट्नम के लिटिल एंजेल स्कूल में भेज दिया था

Image Source: sobhitad\Instagram

इसके बाद उनको विशाखापट्नम के विसाखा वैली स्कूल में एडमिशन करवा दिया गया था

Image Source: sobhitad\Instagram

शोभिता धुलिपाला ने मुंबई के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है

Image Source: sobhitad\Instagram

इसके अलावा शोभिता क्लासिकल डांसिग में भी बहुत अच्छी है, भारतनाट्यम और कुचीपुड़ी की ट्रेन्ड डांसर की एजुकेशन भी ली है

Image Source: sobhitad\Instagram

शोभिता के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं

Image Source: sobhitad\Instagram