राम्या कृष्णन साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं

राम्या ने अपने 4 दशक से ज्यादा के करियर में 260 फिल्मों में काम किया

प्रोफेशनल लाइफ के अलावा राम्या पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं

डायरेक्टर के एस रविकुमार संग राम्या के अफेयर की खबरें किसी से नहीं छुपी

के एस रविकुमार के संग राम्या ने कई फिल्मों में काम किया है

साथ काम करते-करते दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए

इस कदर दोनों प्यार में थे कि राम्या बिन शादी प्रेग्नेंट हो गई थीं

जब निर्देशक की वाइफ को पता चला तो उन्होंने राम्या को धमकी दी

निर्देशक पहले से मैरिड थे, ऐसे में वो राम्या और उनके बच्चे को अपना नहीं सकते थे

ऐसे में अबॉर्शन के लिए राम्या ने निर्देशक से 75 लाख रुपए की मांग की थी