कल्कि से पहले प्रभास कर चुके हैं कई फिल्में रिजेक्ट, रिलीज के बाद हुईं सुपरहिट

ओक्काडू 2003 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, ये फिल्म महेश बाबू के करियर की पहली बड़ी हिट फिल्म थी. बता दें महेश से पहले प्रभास को ऑफर हुई थी

बृंदावनम साउथ कि सबसे प्रसिद्ध पारिवारिक मनोरंजक फिल्मों में से एक है, मीडिया रिपोर्ट्स से मुताबिक, जूनियर एनटीआर से पहले ये रोल प्रभास को ऑफर किया गया था

आर्या के लिए आज भी अल्लू अर्जुन को फैंस याद करते हैं और फिल्म एवरग्रीन है. ये एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और इसे करने का ऑफर भी सबसे पहले प्रभास को हुआ था

रवि तेजा साउथ के बड़े कलाकारों में से एक हैं. रवि की सुपरहिट फिल्म दुबई सीनु रवि से पहले फिल्म का ऑफर प्रभास को दिया गया था

खबरों के मुताबिक, निर्देशक वीवी विनायक ने प्रभास को नायक की कहानी सुनाई थी लेकिन मिर्ची के साथ अपने बिजी शेड्यूल के चलने उन्हें इसे रिजेक्ट करना पड़ा

2015 में गोपीचंद राशी खन्ना और कबीर दुहान सिंह की फिल्म जिल भी प्रभास को ऑफर हुई थी और उन्होंने इसे ठुकरा दिया था

ऊसरवेल्ली में जूनियर एनटीआर और तमन्ना मुख्य भूमिकाओं में थे ये फिल्म पहले प्रभास को ऑफर हुई थी और उन्होंने इसे ठुकरा दिया था

प्रभास को रवि तेजा की फिल्म किक के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन वे इसके बारे में अपना मन नहीं बना सके तो फिर ये रवि तेजा के पास गई और फिल्म सुपरहिट हुई

आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि प्रभास एक बार एसएस राजामौली की फिल्म सिम्हाद्री को भी रिजेक्ट कर चुके हैं ये फिल्म भी जूनियर एनटीआर की झोली में गई और वे सुपरस्टार बन गए

Thanks for Reading. UP NEXT

तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कल्कि ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

View next story