एक्ट्रेस ममिता बैजू मलयालम फिल्मों से काफी फेमस हैं

वह रीसेंटली फिल्म प्रेमलु में नजर आई थीं

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर बाला पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं

वह बाला की फिल्म वनंगान में बतौर लीड एक्ट्रेस थीं

वह बोलीं, कि सेट पर डायरेक्टर बहुत डांटते और मारपीट करते थे

इसमें एक्टर सूर्या भी बतौर लीड थे लेकिन क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते उन्होंने मूवी छोड़ दी

इस बिहेवियर के बारे में बाला ने उन्हें पहले ही सचेत किया था कि वह बुरा न मानें

लेकिन वह डायरेक्टर के काम करने के तरीकों से पहले से वाकिफ नहीं थीं

डायरेक्टर के इस व्यवहार के लिए वह मेंटली प्रिपेयर्ड नहीं थीं

इस खुलासे के बाद फैंस भी डायरेक्टर पर खूब भड़क रहे हैं