30 साल की उम्र में सुसाइड करने वाली कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता कौन हैं,जानें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shobithashivanna\Instagram

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने मृत पाई गईं

Image Source: shobithashivanna\Instagram

शोभिता की मौत की वजह भी तक साफ नहीं हो पाई है

Image Source: shobithashivanna\Instagram

उनके इंस्टाग्राम पर एक आखिरी पोस्ट गाना था, जिसमें वो 'इंतहा हो गई की 'गाने को सुन रहीं थी

Image Source: shobithashivanna\Instagram

ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है उस गाने को उनके आत्महत्या से जोड़ा जा रहा है

Image Source: shobithashivanna\Instagram

शोभिता ने दो साल पहले शादी की थी, बाद वो अपने पति के साथ हैदराबाद में रह रही थी

Image Source: shobithashivanna\Instagram

उन्हें कई कन्नड़ टीवी सीरियल फिल्मों में देखा गया था

Image Source: shobithashivanna\Instagram

हाल ही में शोभिता फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में भी नजर आईं थीं, जो काफी पॉपुलर हुई थी

Image Source: shobithashivanna\Instagram

शोभिता की उम्र 30 साल थी और उनकी इस अचानक मौत ने इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को हैरान कर दिया है

Image Source: shobithashivanna\Instagram

शोभिता कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली थीं

Image Source: shobithashivanna\Instagram