दक्षिण कोरिया ने शेयरों की शॉर्ट सेलिंग पर फिर से रोक लगा दी है



दक्षिण कोरियाई बाजार में यह रोक अगले साल जून तक रहेगी



इससे पहले भी दक्षिण कोरिया में ऐसा कदम उठाया जा चुका है



उसके बाद मई 2021 में शॉर्ट सेलिंग पर रोक हटाई गई थी



अथॉरिटीज ने इन्वेस्टर्स को एक समान स्तर प्रदान करने के लिए ये किया है



इससे इंस्टीट्यूशनल और रिटेन इन्वेस्टर्स को समान स्तर मिलेगा



शॉर्ट सेलिंग पर यह रोक 6 नवंबर से प्रभावी हो गई है



यह रोक कोस्पी 200 और कोस्डैक 150 इंडेक्स के लिए है



शॉर्ट-सेलिंग पर उधार लिए गए शेयरों को पहले बेचा जाता है



और फिर कम भाव पर उन्हें खरीदकर मुनाफा कमाया जाता है