रजनीकांत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं

फिल्मों में एंट्री से पहले रजनीकांत बस कंडक्टर थे

साउथ में आज रजनीकांत की पूजा तक होती है

फैंस को रजनीकांत की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है

सुपरस्टार बनने के बाद रजनीकांत बूढ़े के भेष में मंदिर गए थे

वहां एक महिला ने रजनीकांत को भिखारी समझ लिया था

भिखारी समझकर महिला ने रजनीकांत को 10 रुपए भी दिए थे

इसका खुलासा रजनीकांत की जीवनी में किया गया है

रजनीकांत के इस जीवनी को गायत्री श्रीकांत ने लिखा है

फिलहाल रजनीकांत 430 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं