साउथ इंडियन मूवीज के सुपर स्टार हैं रामचरण रामचरण हाल ही में अपनी वाइफ उपासना के साथ मालदीव से वेकेशन एंजॉय कर लौटे हैं दोनों ने मिलकर सी-साइड व्यू का खूब आनंद लिया कपल ने हर एक मोमेंट का जी भर के मज़ा लिया दोनों ने मालदीव में क्वालिटी टाइम बिताया मालदीव से लौटने पर हैदराबाद एयरपोर्ट पर रामचरण का स्वागत उनके पालतू कुत्ते ने किया अराइवल गेट से बाहर निकलते ही उनका पालतू कुत्ता राइम रामचरण की ओर दौड़ा बता दें कि रामचरण अपनी पत्नी उपासना के साथ जल्द ही पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं रामचरण और उपासना जुलाई में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं दोनों हर एक बात से काफी एक्ससाइटेड हैं