ज्यादातर फसल को कीट और वायरस बर्बाद कर देते हैं

इनमें से एक सदर्न राइस ब्लैक-स्ट्रीक्ड ड्वार्फ वायरस है

ये वायरस एक पौधे से दूसरे पौधे में बड़ी तेजी से फैलते हैं

इस वायरस का असर 25 से 30 दिन में दिखने लगता है

वायरस की वजह से पौधे छोटे हो जाते हैं

दरसअल, जुलाई महीने से धान की बुवाई शुरु हो जाती है

ये वायरस सबसे ज्यादा धान को ही नुकसान पहुंचाता है

इस वायरस की वजह से पौधे पीले पड़ जाते हैं

सतर्कता यही है कि ऐसे पौधे उखाड़ कर फेंक दें ताकि फसल सुरक्षित रहे.