आज के समय में अगर आप खेती से पैसा कमाना चाहते हैं

तो आपको पारंपरिक खेती के साथ ही कुछ अलग तरह की फसलों की खेती करनी होगी

ऐसे में आप सोयाबीन की खेती कर सकते हैं इसको पीला सोना भी कहा जाता है

इसकी खेती करने के लिए इसके सबसे बेहतरीन किस्म के बीजों का चुनाव करें

ऐसा करने से शानदार उपज होती है साथ ही फसल में कीड़े भी नहीं लगते हैं

सोयाबीन की उन्नत किस्मों में आपको एनआरसी-2, एनआरसी-12, एनआरसी-7 और एनआरसी-37 मिल जाएंगी

किसान चाहें तो सोयाबीन की नवीनतम विकसित किस्म एसएसीएस 1407 की बुआई भी कर सकते हैं

ये किस्म कीट रोधी होते हैं साथ ही दूसरी किस्मों के मुकाबले उपज भी ज्यादा होती है

छोटे दाने वाली सोयाबीन की बुवाई के लिए एक हेक्टेयर जमीन में करीब 60-70 किलोग्राम बीज का प्रयोग करना चाहिए

इसके साथ ही बड़े दाने वाली सोयाबीन के लिए इतने जमीन में 80-90 किलो ग्राम बीच का इस्तेमाल कर सकते हैं