साल 1971 में रूस ने अंतरिक्ष में सल्‍यूट-1 स्‍पेस स्‍टेशन तैयार किया था

इसी साल रूस ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को स्‍पेस स्‍टेशन भेजा था

7 जून 1971 को वो सुरक्षित स्‍पेस स्‍टेशन पहुंच गए थे

उन्होंने वहां रिकॉर्ड 22 दिनों तक रहकर कई प्रयोग किए

इसके बाद वो तीनों Soyuz 7K-OKS कैप्‍सूल में बैठकर धरती के लिए रवाना हुए

मगर कैपसूल में वेंटिलेशन सिस्‍टम और प्रेशर कंट्रोलिंग सिस्‍टम में खराबी हो गई

उस कैप्‍सूल का वाल्‍व निकल गया था

इस वजह से केबिन का प्रेशर लगातार कम होता चला गया

उनके कैप्‍सूल में ऑक्‍सीजन की कमी से तीनों यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई

अधिकारियों ने जब कैप्‍सूल का गेट खोला तो उन्हें अंतरिक्ष यात्री निर्जीव अपनी सीट से चिपके हुए मिलें