ब्रह्मांड से आ रही खतरनाक आवाजें, नासा ने रिलीज की Playlist



अंतरिक्ष रहस्यों से भरा हुआ है जो कि पूरी तरह खाली है



खाली होने के कारण वहां कोई आवाज सामने नहीं आती है



कई जगहों पर अंतरिक्ष में गैसे हैं जहां ध्वनि तरंगें ट्रेवल कर सकती है



नासा ने हाल ही में बताया कि ब्रह्मांड से कुछ खतरनाक आवाजें आ रही हैं



इसके साथ ही स्पेस एजेंसी ने एक Playlist भी रिलीज की है



नासा ने सोनिफिकेशन को प्लेलिस्ट में कन्वर्ट किया है जिसे वेबसाइट पर अपलोड किया गया है



बुध ग्रह से लेकर बृहस्पति तक, प्लेलिस्ट में सभी भयानक आवाजें शामिल हैं



इसमें 250 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर ब्लैक होल की आवाज भी है



नासा ने इस ब्लैक होल का भी साउंड जारी किया है