24 घंटे में 16 बार सूर्योदय देखता है स्पेस स्टेशन अतंराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन दिन में 16 बार पृथ्वी की परिक्रमा करता है नासा के अनुसार, स्पेस स्टेशन 16 सूर्योदय और सूर्यास्त से गुजरता है अतंराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन हर 90 मिनट में पृथ्वी का चक्कर लगाता है इस तरह एस्ट्रोनॉट स्पेस में 45 मिनट दिन और 45 मिनट अंधेरे में रहते हैं स्पेस स्टेशन पर किसी भी समय 5 से 7 अंतरिक्ष यात्री रहते हैं आईएसएस को यूनिवर्सल को-ऑर्डिनेटेड टाइम यानी यूटीसी पर सेट किया गया है यूटीसी समय का वैश्विक मानक होता है, जिसमें दो फैक्टर्स का यूज होता है आईएसएस एक संयुक्त प्रोजेक्ट है, जिसमें पांच देशों की एजेंसिया शामिल हैं एस्ट्रोनॉट्स लंबे समय तक ये 16 सूर्योदय और सूर्यास्त नहीं देख सकते हैं