अंतरिक्ष में अब तक केवल धरती पर ही जीवन होने के लक्षण मिले हैं

अंतरिक्ष और बाकी गृहों में कठोर पर्यावरण पाया गया है

धरती पर ही खेती करने के लिए एक अच्छी उपजाऊ जमीन चाहिए होती है

मगर कई देश धरती के बाहर यानी स्पेस में खेती करने लगे हैं

आखिर कैसे स्पेस में फसलों को उगाया जा रहा है?

दरअसल, स्पेस में भेजे गए बीज माइक्रोग्रैविटी में रहते हैं

वहां उन्हें बड़े पैमाने पर कॉस्मिक किरणों का सामना करना पड़ता है

इस प्रक्रिया से उनके विकास और परिवर्तन की क्रिया तेज हो जाती है

इस प्रक्रिया को स्पेस म्यूटेजेनेसिस (Space mutagenesis) कहा जाता है

इससे पौधे किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं