ये 8 चीजें, जो स्पेस में नहीं खा सकते एस्ट्रोनॉट्स पहला नाम ब्रेड का है क्योंकि ब्रेड के टुकड़े एस्ट्रोनॉट्स की आंख को नुकसान पहुंचा सकते हैं दूसरा कुकीज भी अंतरिक्ष में लेकर जाना मना है, इसके टुकड़े भी अंतरिक्ष में तैरने लगते हैं तीसरी चीज मिर्च और मसाले हैं, जो अंतरिक्ष में प्रतिबंधित हैं चौथा चीनी और नमक जैसे खाद्य पदार्थ को अंतरिक्ष में लेकर जाना मना है अंतरिक्ष में ताजा दूध भी नहीं ले जाया जा सकता इसलिए वैज्ञानिक डीहाइड्रेटेड मिल्क लेकर जाते हैं शराब को अंतरिक्ष में नहीं ले जा सकते क्योंकि ये दिमाग पर बुरा असर डाल सकती है सातवीं चीज सॉफ्ट ड्रिंक है, जो अंतरिक्ष में नहीं ले जायी जा सकती इसके अलावा एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में आइसक्रीम नहीं खा सकते हैं इस तरह ये 8 चीजें अंतरिक्ष में खाना पूरे तरीके से मना है