कौन सा है वो ग्रह जिस पर होती है कांच की बारिश!



क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आसमान से कांच बरसते तो क्या मंजर होता



हम ऐसी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं मगर ये सच है



कांच की बारिश वाले इस ग्रह का नाम HD 18977 3B है



यह एक्सोप्लैनेट पृथवी से 63 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है



इस ग्रह पर 5000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती हैं



यहां का न्यूनतम तापमान 1600 डिग्री सेल्सियस है



यह ग्रह इतना गर्म है कि पत्थर तक पिघल जाएगा



यहां ज्यादा तापमान होने के कारण हवा में उड़ती रेत कांच बन जाती है



यही कारण है कि यहां कांच की बारिश होती है