स्पेस का एक घंटा, पृथ्वी पर कितने समय के बराबर?



अतंरिक्ष रहस्यों से भरा हुआ है, जिसे लेकर वैज्ञानिक रिसर्च करते रहते हैं



स्पेस में पृथ्वी का एक घंटा 0.0026 सेकंड के बराबर होता है



इस समय को कैलकुलेट करें तो ये पृथ्वी पर सात साल के बराबर होगा



इस तरह पृथ्वी पर अंतरिक्ष का एक घंटा सात सालों के बराबर होता है



स्पेस स्टेशन 90 मिनट में पृथ्वी का एक पूरा चक्कर लगाता है



स्पेस स्टेशन हर चक्कर में 45 मिनट रात के अंधेरे और 45 मिनट उजाले में रहता है



आईएसएस 24 घंटे में 16 बार पृथ्वी की परिक्रमा करता है



इस तरह एस्ट्रोनॉट्स दिन में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देख पाते हैं



अंतरिक्ष में वायुमंडल न होने के चलते सूरज सफेद दिखाई देता है