स्पेस में दिखा Penguin! नासा ने शेयर की तस्वीर नासा स्पेस की अलग-अलग फोटोज शेयर करता रहता है इस बार नासा ने एक नई फोटो शेयर की है, जो काफी चौंका देने वाली है नासा की ये दिलचस्प फोटो गैलेक्सी की है, जिसमें एक पेंगुइन की शेप नजर आ रही है इतना ही नहीं फोटो में एक दूसरी आकृति भी है, जो कि एक अंडे के आकार की है नासा की इस फोटो को एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है कुछ लोगों ने पोस्ट पर अपने रिएक्सन्स भी दिए हैं, जो काफी दिलचस्प हैं एक यूजर का कहना है कि ये ग्लास के साथ पेंगुइन है इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा कि यह अब तक की सबसे क्यूट चीज है नासा ने ये दिलचस्प तस्वीर सोशल मीडिया माध्यम इंस्टाग्राम पर शेयर की