स्पेस में कितनी स्पीड से ट्रेवल करता है सैटेलाइट?

सैटेलाइट की स्पीड किसी ऑरबिट में कम तो कहीं ज्यादा होती है



अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट लॉ अर्थ ऑरबिट में घूमते हैं



ऑरबिट में घूमते वक्त सैटेलाइट की स्पीड 29 हजार किमी प्रति घंटा के करीब होती है



इसकी स्पीड इतनी होती है कि अगर ये पास से गुजरे तो पल में ही ओझल हो जाए



सैटेलाइट की स्पीड बुलेट ट्रेन से भी कई गुना ज्यादा होती है



बुलेट ट्रेन की स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है



सैटेलाइट की स्पीड बुलेट ट्रेन से तकरीबन 90 गुना ज्यादा होती है



पृथ्वी की ग्रेविटी के कारण सैटेलाइट की स्पीड बैलेंस रहती है



सैटेलाइट कभी भी एक जगह पर नहीं रहते हैं